Bhajan Name-Shyam Salone Mujhko De Var Bhajan Lyrics ( श्याम सलोने मुझको दे वर सेवा तुम्हारी करूँ उम्र भर भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Prateek Srivastava
Music Label-
श्याम सलोने मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूँ उम्र भर,
जीवन ये बीते शरण में तेरी,
छूटे कभी ना ये तेरी डगर,
श्याम सलोनें मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूँ उम्र भर।।
तर्ज – तेरा मेरा प्यार अमर।
हम भले बुरे सही,
हम शरण है आपकी,
बस लगी लगन हमें,
इक तुम्हारे नाम की,
जागा नसीबा मिला है ये दर,
सेवा तुम्हारी करूँ उम्र भर,
श्याम सलोनें मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूँ उम्र भर।।
आपकी दया बिना,
जिंदगी बेकार है,
सुन रहा है तू मेरी,
ये तो प्यार है,
प्रेमी की तू करता कदर,
सेवा तुम्हारी करूँ उम्र भर,
श्याम सलोनें मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूँ उम्र भर।।
मिल गई शरण तेरी,
ये तेरी सौगात है,
तू हमेशा साथ है,
सर पे तेरा हाथ है,
रखना सदा तू दया की नजर,
सेवा तुम्हारी करूँ उम्र भर,
श्याम सलोनें मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूँ उम्र भर।।
आपकी लगन मुझे,
ये असर दिखा रही,
प्रेमियों से आपके,
नित मुझे मिला रही,
तू ही तू है देखूं जिधर,
सेवा तुम्हारी करूँ उम्र भर,
श्याम सलोनें मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूँ उम्र भर।।
श्याम सलोने मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूँ उम्र भर,
जीवन ये बीते शरण में तेरी,
छूटे कभी ना ये तेरी डगर,
श्याम सलोनें मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूँ उम्र भर।।
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








