Bhajan Name – Shyam Sarkaar Ke Dar Se Koi Khali Na Jayega Bhajan Lyrics ( श्याम सरकार के दर से कोई खाली ना जाएगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- Abhishek Sharma (Madhav)
Bhajan Singer- Kanika Grover
Music Label- Yuki
श्याम सरकार के दर से,
कोई खाली ना जाएगा,
श्याम सरकार के दर से,
कोई खाली ना जाएगा,
भरोसा रख दयालु पे,
तेरी बिगड़ी बनाएगा,
श्याम सरकार के दर से,
कोई खाली ना जाएगा II
थमाया हाथ जब उसको,
तो फिर क्या बात डरने की,
निभाया आज तक जिसने,
वो आगे भी निभाएगा,
श्याम सरकार के दर से,
कोई खाली ना जाएगा II
अपने बच्चो को वो चिंता,
है करता खुद से भी ज़्यादा,
वो जब देगा गज़ब देगा,
तू हर गम भूल जायेगा,
श्याम सरकार के दर से,
कोई खाली ना जाएगा II
तुझे माधव से बढ़कर के,
सहारा कोई क्या देगा,
जिताने के लिए तुझको,
वो सब कुछ हार जाएगा
श्याम सरकार के दर से,
कोई खाली ना जाएगा II
श्याम सरकार के दर से,
कोई खाली ना जाएगा,
श्याम सरकार के दर से,
कोई खाली ना जाएगा,
भरोसा रख दयालु पे,
तेरी बिगड़ी बनाएगा,
श्याम सरकार के दर से,
कोई खाली ना जाएगा II
इसे भी पढे और सुने-