Bhajan Name- Shyam Shyam Mukh Se Uchara Karu Mai bhajan Lyrics ( श्याम श्याम मुख से उचारा करू मैं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Vijay Soni
Music Label-
एक तम्मना बाबा मेरी -2
दिल में बसा लू सूरत तेरी -2
हर पल उसी को निहारा करू में -2
श्याम श्याम मुख से उचारा करू मैं -2
रोज सवेरे, उठ कर बाबा, तुझ को शीश नवाऊँ मैं -2
प्रेम भाव से, भांति भांति का, नित श्रृंगार सजाऊ मैं -2
हातो से आरती, उतारा करू मैं -2
श्याम श्याम मुख से, उचारा करू मैं -2
तन मन से, जो काम करु मैं, सब तुझको अर्पित हो -2
पाउ वो, प्रसाद हो तेरा, पिऊ वो चरणामृत हो -2
चरणों में तेरे, गुजारा करू में -2
श्याम श्याम मुख से उचारा करू मैं -2
कण कण में ह, वास तुम्हारा, ये संसार तुम्हारा ह -2
मेरे बाबा, ये जग सारा, ही दरबार तुम्हारा ह -2
सब में ही दरसन, तुम्हारा करू मैं -2
श्याम श्याम मुख से, उचारा करू मैं -2
भक्तो की विनती, ये बाबा, इतनी किरपा कर देना -2
चरणों की सेवा, मिल जाये, इससे बढ़ कर क्या लेना -2
असूअन से इनको पखारा करू मैं -2
श्याम श्याम मुख से उचारा करू मैं -2
एक तम्मना बाबा मेरी -2
दिल में बसा लू सूरत तेरी -2
हर पल उसी को निहारा करू में -2
श्याम श्याम मुख से उचारा करू मैं -2