Bhajan Name- Shyam Shyam Re O Bolo Shyam Shyam Re bhajan Lyrics ( श्याम श्याम रे ओ बोलो श्याम श्याम रे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Suren Namdev
Bhajan Singer – Anmol Shrivastav
Music Label- Yuki
मेरे तन मन में है श्याम रे,
मेरी धड़कन गाये श्याम रे,
श्याम श्याम रे …..
श्याम श्याम रे ओ बोलो श्याम श्याम रे,
श्याम श्याम रे ओ बोलो श्याम श्याम रे II
तरसे हैं मेरे नैना बस तेरा ही दर्शन चाहें,
सेठो का है सेठ मिला और जाऊं कहीं मैं काहे,
तेरे नाम की माला जपूँ मैं सुबह शाम रे,
श्याम श्याम रे ओ बोलो श्याम श्याम रे,
श्याम श्याम रे ओ बोलो श्याम श्याम रे II
सुना है मैंने बाबा तू हारे का है सहारा,
तेरे दर जो आ गया उसे मिल जाए किनारा,
यही आकर ही बनते मेरे सारे काम रे,
श्याम श्याम रे ओ बोलो श्याम श्याम रे,
श्याम श्याम रे ओ बोलो श्याम श्याम रे II
मिल जाए मुझे बाबा तेरे चरणों का सहारा,
मैं बसा लूंगी वहीँ खुद को मेरा हो जाए पार उतारा,
तेरे दर्शन से हो जाए चारों धाम रे,
श्याम श्याम रे ओ बोलो श्याम श्याम रे,
श्याम श्याम रे ओ बोलो श्याम श्याम रे II













