Bhajan Name- Shyam Teri Pyari Laage Jhanki Hai Bhajan Lyrics ( श्याम तेरी प्यारी लागे झांकी है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Pawan Bhatia
Bhajan Singer – Pawan Bhatia
Music Lable- SCI
श्याम तेरी प्यारी लागे झांकी है,
लिले पे सवार फूलों का श्रृंगार,
मन में उमंग लाती है,
श्याम तेरी प्यारी लागें झांकी है,
श्याम तेरी प्यारी लागें झांकी है ।।
तर्ज – जिंदगी इम्तेहान लेती है।
नैनो में रम जाओ तुम,
मन मेरे बस जाओ तुम,
ढोक तेरी नित खाऊंगा,
मन को धीर बंधाओ तुम,
रास तो रचा मुरली तो बजा,
सूरत तेरी लुभाती है,
श्याम तेरी प्यारी लागें झांकी है,
श्याम तेरी प्यारी लागें झांकी है ।।
चरणों में तेरी आया हूँ,
भेंट तेरी कुछ लाया हूँ,
आओ भोग लगाओ तुम,
सुमिरण थाल सजाया हूँ,
चाहता हूँ दयाल तेरी मैं सदा,
तेरी ना याद जाती है,
श्याम तेरी प्यारी लागें झांकी है,
श्याम तेरी प्यारी लागें झांकी है ।।
मेरी बिगडी बात को,
तू सदा बनाएगा,
चरणों में तेरे बैठकर,
गीत तेरे ये गाएगा,
मेरा भार लो उठा धीर लो बंधा,
मन में जगह जो बाकी है,
श्याम तेरी प्यारी लागें झांकी है,
श्याम तेरी प्यारी लागें झांकी है ।।
निशान तेरा उठाउंगा,
खाटू तेरे आऊंगा,
जाकर मंदिर में तेरे,
खूब मैं धूम मचाउंगा,
रंग ले गुलाल रंगु तेरे गाल,
फागुन की तो याद आती है,
श्याम तेरी प्यारी लागें झांकी है,
श्याम तेरी प्यारी लागें झांकी है ।।
श्याम तेरी प्यारी लागे झांकी है,
लिले पे सवार फूलों का श्रृंगार,
मन में उमंग लाती है,
श्याम तेरी प्यारी लागें झांकी है,
श्याम तेरी प्यारी लागें झांकी है ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स