Bhajan Lyric-Anil Sharma
Bhajan Singer-Nihal Thakran
Music Label-
मुझे शाम जन्मदिन तेरा,
लेनदेन से बढ़कर है ये,
रिश्ता तेरा मेरा,
फिर भी खास है दिन सोचा,
मैं तुझको आज सजा दूं,
तू ही बतला दे तुझको,
तोहफे में सांवरे क्या दूं,कि तोहफा क्या लोगे,
आज बता दो श्याम,
कि तोहफा क्या लोगे,
पास तेरे सोना चांदी,
धन दौलत की भरमार है।
मैं तुझको क्या दे सकता तू
खुद ही लख दातार है,
ताजा फूलों का गुलदस्ता,
तेरी खातिर ला दूं,
जो बोले तो तुझको आज,
एक बागा नया याद दिला दूं,
कि तोहफा क्या लोगे,
आज बता दो श्याम,
कि तोहफा क्या लोगे,
माखन मिश्री लड्डू पेड़ा,
जो चाहे मंगवा दूं,
बोलो तो तेरी खातिर,
चुरमे का थाल सजा दूं,
तू बोले तो आज तुझे फिर,
छप्पन भोग जमा दूं,
भीना भीना इत्र लगा दूं,
मगही का पान खिला दूं,
आज बता दो श्याम,
कि तोहफा क्या लोगे,
पूछ लिया है जला के फिर भी,
ऐसा तो मत करना,
मांग ना लेना ऐसा कुछ जो,
बस में ना हो वरना,जो भी बोलो सोच के बोलो,
वादा नहीं टूटेगा,
जितना जेब में दम होगा,
बस तोहफा वही मिलेगा,
कि तोहफा क्या लोगे,
आज बता दो श्याम,
कि तोहफा क्या लोगे,