Bhajan Name- Singh pe Bhawani dekho Chad aayi Bhajan Lyrics ( सिंह पे भवानी देखो चढ़ आई भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -saurabh Madhukar
Music Lable-
सिंह पे भवानी देखो चढ़ आई
शेरावाली मैया मेरे घर आई,
जगदम्बे मैया मेरे घर आई,
सिंह पे भवानी देखों चढ़ आई।।
मैया ओढ़ चुनड़ प्यारी प्यारी,
अपने भक्तो के घर माँ पधारी,
छाई मन में उमंग,
बाजे ढोल मृदंग,
गूंजे आंगन में खुशियों की शहनाई,
सिंह पे भवानी देखों चढ़ आई,
सिंह पे भवानी देखों चढ़ आई,
शेरावाली मैया मेरे घर आई,
जगदम्बे मैया मेरे घर आई,
सिंह पे भवानी देखों चढ़ आई।।
सजा माँ का दरबार प्यारा प्यारा,
इसके आगे फीका हर नजारा,
जाऊँ तुझपे बलिहार लेउँ नज़रे उतार,
वारु तेरी छवि पे माँ लुन राई,
सिंह पे भवानी देखों चढ़ आई,
सिंह पे भवानी देखों चढ़ आई,
शेरावाली मैया मेरे घर आई,
जगदम्बे मैया मेरे घर आई,
सिंह पे भवानी देखों चढ़ आई।।
तुझे पलकों में अपने छिपा लूँ,
तुझे मन के मंदिर में बसा लूँ,
मेरे तन में है तू मेरे मन में है तू,
‘सौरभ मधुकर’ कण में तू ही समाई,
सिंह पे भवानी देखों चढ़ आई,
सिंह पे भवानी देखों चढ़ आई,
शेरावाली मैया मेरे घर आई,
जगदम्बे मैया मेरे घर आई,
सिंह पे भवानी देखों चढ़ आई।।
सिंह पे भवानी देखो चढ़ आई,
शेरावाली मैया मेरे घर आई,
जगदम्बे मैया मेरे घर आई,
सिंह पे भवानी देखों चढ़ आई।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








