Bhajan Name- Sital Kar Man Mera Bhajan Lyrics ( शीतल कर मन मेरा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Manoj, Ajit
Music Lable-
काम क्रोध की ज्वाला
है चारों ओर जले,
शीतल कर मन मेरा
ओ माता शीतले।।
तर्ज – सावन का महीना।
हाथ में झाड़ू लेकर,
जग को बताया,
गन्दगी का करना होगा,
हर पल सफाया,
सुचिता बिन ये जीवन,
एक पल भी ना चले,
शितल कर मन मेरा,
ओ माता शीतले।।
सांचे ह्रदय से जिसने,
जब भी पुकारा,
दौड़ी दौड़ी आई हो तुम,
दिया है सहारा,
नाम तेरा लेते ही,
सब संकट कष्ट टले,
शितल कर मन मेरा,
ओ माता शीतले।।
लाखो करोड़ो जन की,
विपदा है टाली,
तेरे दर पे आ के कोई,
जाए ना खाली,
सबकी अर्जी सुनती,
जो कहना है कहले,
Bhajan Diary Lyrics,
शितल कर मन मेरा,
ओ माता शीतले।।
काम क्रोध की ज्वाला,
है चारों ओर जले,
शीतल कर मन मेरा,
ओ माता शीतले।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








