Bhajan Name- Socha Na Tha Kabhi Jo Wo Kaam Ho Gaya Hai bhajan Lyrics ( सोचा ना था कभी जो वो काम हो गया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ayush Somani
Bhajan Singer – Shivam Rawal
Music Label- Ardaas Bhakti
सोचा ना था कभी जो,
वो काम हो गया है,
तेरी बंदगी में आकर,
मेरा नाम हो गया है II
कल तक मुझे ही मुझको,
मेरी खबर नहीं थी
स्वार्थ के इस जहां को,
मेरी कदर नहीं थी
तेरी कृपा का डंका,
सरे आम हो गया है,
सोचा ना था कभी जो,
वो काम हो गया है II
किस्मत पे था भरोसा,
कुछ भी ना हाथ आया,
अपनों की क्या कहूं मैं,
साया ना साथ आया,
ख्वाहिश है ना किसी की,
मेरा श्याम हो गया है,
सोचा ना था कभी जो,
वो काम हो गया है II
तिनका भी मैं खरीदूं,
इतनी कहां थी हिम्मत,
देखा है जबसे तूने,
तब से जगी है किस्मत,
हैरान जिंदगी से,
आराम हो गया,
सोचा ना था कभी जो,
वो काम हो गया है II
देखा है जिसने तुमको,
आंखों को बंद करके,
आंसू गिरे हैं उसके,
तुमको ही याद करके,
आयुष ना भूले इतना,
एहसान हो गया है,
सोचा ना था कभी जो,
वो काम हो गया है II