Bhajan Name- Sun Bhakto Ki Karun Pukar Bhajan Lyrics ( सुन भक्तो की करुण पुकार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kuldeep Nirmal Titu
Bhajan Singer – Kuldeep Nirmal Titu
Music Lable- Yuki
सुन भक्तो की करुण पुकार
तुम एक बार आओ मेरी माँ,
तू ही जग की है पालनहार,
तू ही जग की है पालनहार,
ना अब तरसाओ भोली माँ,
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ।।
तर्ज – आ लौट के आजा।
देख ले आके बच्चे तुम्हारे,
कैसे तड़प रहे है,
इस विपदा ने हे जगजननी,
ममता को तरस रहे है,
तुझे सौंपा है जीवन का भार,
तुझे सौंपा है जीवन का भार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ,
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ।।
भूल हुई क्या ऐसी हमारी,
कुछ भी समझ ना आये,
कहे ‘टीटू’ हमें क्षमा करो माँ,
तुम बिन किसको बुलाए,
सारी मानवता गई हार,
सारी मानवता गई हार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ,
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ।।
सुन भक्तो की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ,
तू ही जग की है पालनहार,
तू ही जग की है पालनहार,
ना अब तरसाओ भोली माँ,
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स