Bhajan Name- Sun Le Pukar Meri Bansi Bajane Wale Lyrics ( सुनले पुकार मेरी बंसी बजाने वाले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Traditional
Bhajan Singer – सन्त गोविंद दास जी महाराज
Music Lable-
दोहा – जय जय श्री राधा रमण,
जय जय नवल किशोर,
जय गोपी चितचोर प्रभु,
जय जय माखन चोर ।
सुन ले पुकार मेरी,
बंसी बजाने वाले,
बिगड़ी मेरी बना दे,
बिगड़ी बनाने वाले ।।
देखे – मुरली बजाने वाले।
द्रोपदी सभा में घेरि,
तब चिरो की कर दी ढेरी,
पल की नहीं की देरी,
पल की नहीं की देरी,
उनकी लजिया बचाने वाले,
सुन ले पुकार मेरी,
बंसी बजाने वाले,
बिगड़ी मेरी बना दे,
बिगड़ी बनाने वाले।।
मिलने सुदामा आए,
चावल जरा सा लाए,
मन में बड़े सुहाए,
मन में बड़े सुहाए,
उनकी विपदा मिटाने वाले,
सुन ले पुकार मेरी,
बंसी बजाने वाले,
बिगड़ी मेरी बना दे,
बिगड़ी बनाने वाले।।
गजराज ने पुकारा,
तुम आए गरुण सिधारा,
मगर मार के उबारा,
मगर मार के उबारा,
बंधन छुड़ाने वाले,
सुन ले पुकार मेरी,
बंसी बजाने वाले,
बिगड़ी मेरी बना दे,
बिगड़ी बनाने वाले।।
सुनले पुकार मेरी,
बंसी बजाने वाले,
बिगड़ी मेरी बना दे,
बिगड़ी बनाने वाले ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स