Bhajan Name- Sun lo meri bhi ek baar Bhajan Lyrics ( मेरे सांवरिया सरकारा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ajay Goyal
Bhajan Singer – Ajay Goyal
Music Lable- Saawariya
सुन लो मेरी भी एक बार,
बाबा ले लो शरण में,
इस गरीब को,
सुन लों मेरी भी एक बार ।।
तर्ज – तुझको पुकारे मेरा प्यार।
सहारा मिला ना,
झूठे जगत में बाबा,
रोता रहा मैं,
जुल्मों सितम की,
बौछारों से दामन,
भीगोता रहा मैं,
हार के आया तेरे द्वार,
बाबा ले लो शरण में,
इस गरीब को,
सुन लों मेरी भी एक बार ।।
मैंने सुना है,
माझी तू जिसका है वो,
डूबे नहीं नैया,
भवर में फसा है,
मेरा भी सफीला श्याम,
बनो घर खिवैया,
होगा मेरा भी बेड़ा पार,
बाबा ले लो शरण में,
इस गरीब को,
सुन लों मेरी भी एक बार ।।
टूटना बिखरना,
किस्मत मेरी है क्यों,
मुझे ये बता दो,
‘चोखानी’ को भी,
मिल जाए मंजिल,
रस्ता दिखा दो,
होगा बड़ा ही उपकार,
बाबा ले लो शरण में,
इस गरीब को,
सुन लों मेरी भी एक बार ।।
सुन लो मेरी भी एक बार,
बाबा ले लो शरण में,
इस गरीब को,
सुन लों मेरी भी एक बार ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








