सुनले कन्हैया अर्जी हमारी
तारों ना तारों ये है, मर्जी तुम्हारी,
सुनले कन्हैया अर्जी हमारी,
तारो ना तारो ये है, मर्जी तुम्हारी,
सुनले कन्हैयां..
हमपे क्या बीती, कैसे बताएं,
किस दौर से गुजरें, कैसे सुनाए,
तुम को पता है हाल मुरारी,
सुन ले कन्हैया अर्जी हमारी,
तारो ना तारो ये है, मर्जी तुम्हारी,
सुनले कन्हैयां..
लाज पे आँच बाबा, आने ना पाए,
जाए तो जान जाए, आन ना जाए,
सारा जमाना इसका शिकारी,
सुन ले कन्हैया अर्जी हमारी,
तारो ना तारो ये है, मर्जी तुम्हारी,
सुनले कन्हैयां..
लाज की भिक्षा, झोली में दे दो,
भटक रहा हूँ, शरण में ले लो,
दर पे खड़ा है तेरा भिखारी,
सुन ले कन्हैया अर्जी हमारी,
तारो ना तारो ये है, मर्जी तुम्हारी,
सुनले कन्हैयां..
जो भी कहोगे वो ही करूँगा,
जैसे रखोगे वैसे रहूँगा,
तुझपे भरोसा मेरा है भारी
सुन ले कन्हैया अर्जी हमारी,
तारो ना तारो ये है, मर्जी तुम्हारी,
सुनले कन्हैयां..
सुनले कन्हैया अर्जी हमारी,
तारों ना तारों ये है, मर्जी तुम्हारी,
सुनले कन्हैया अर्जी हमारी,
तारो ना तारो ये है, मर्जी तुम्हारी,
सुनले कन्हैयां..
Bhajan Singer – Sanjay Mittal ji
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स