Bhajan Name- Sunlo Baba Shyam Ab To Nibhani Padegi bhajan Lyrics ( सुनलो बाबा श्याम अब तो निभानी पड़ेगी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Kuldeep Sharma
Music Lable-
सुनलो बाबा श्याम
अब तो निभानी पड़ेगी
शरण पड़े की लाज,
अब तो निभानी पड़ेगी,
सुन लो बाबा श्याम,
अब तो निभानी पड़ेगी।।
दीन दयाल है नाम तुम्हारो,
पल में संकट काटन हारो,
भक्तों के सरताज,
अब तो निभानी पड़ेगी,
शरण पड़े की लाज,
अब तो निभानी पड़ेगी,
सुन लो बाबा श्याम,
अब तो निभानी पड़ेगी।।
द्वार तेरे का बना भिखारी,
माधव मोहन मदन मुरारी,
भर दो झोली आज,
अब तो निभानी पड़ेगी,
शरण पड़े की लाज,
अब तो निभानी पड़ेगी,
सुन लो बाबा श्याम,
अब तो निभानी पड़ेगी।।
हारे का तुम साथ निभाते,
दीन हीन को गले लगाते,
देर करी क्यों आज,
अब तो निभानी पड़ेगी,
शरण पड़े की लाज,
अब तो निभानी पड़ेगी,
सुन लो बाबा श्याम,
अब तो निभानी पड़ेगी।।
अरज मेरी सुनकर प्रभु आओ,
त्यागो ना जल्दी अपनाओ,
पूरण करदो काज,
अब तो निभानी पड़ेगी,
शरण पड़े की लाज,
अब तो निभानी पड़ेगी,
सुन लो बाबा श्याम,
अब तो निभानी पड़ेगी।।
‘मातृदत्त’ को ह्रदय लगाओ,
पाप कपट से मुझे छुड़ाओ,
दर्शन दो घनश्याम,
अब तो निभानी पड़ेगी,
शरण पड़े की लाज,
अब तो निभानी पड़ेगी,
सुन लो बाबा श्याम,
अब तो निभानी पड़ेगी।।
सुनलो बाबा श्याम,
अब तो निभानी पड़ेगी,
शरण पड़े की लाज,
अब तो निभानी पड़ेगी,
सुन लो बाबा श्याम,
अब तो निभानी पड़ेगी।।