Bhajan Name- Suno Datari Arj Hamari Lile Ke Aswar bhajan Lyrics ( सुनो दातारी अर्ज हमारी लीले के असवार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Radhika Thakur
Bhajan Singer -Radhika Thakur
Music Label-
सुनो दातारी अर्ज हमारी,
लीले के असवार,
प्रभु दीनन के पालनहार,
प्रभु दीनन के पालन हार।।
तर्ज – हे दुःख भंजन।
हारे के प्रभु आप सहारे,
बिगड़े कारज आप सवारे,
मोरछड़ी फिर से लहराकर,
कर दो भव से पार,
प्रभु दीनन के पालन हार,
प्रभु दीनन के पालन हार।।
खाटू में प्रभु धाम तिहारो,
मन भावे थारो रूप अति प्यारो,
फागुन शुक्ल द्वादश मेले में,
शीश झुकाए संसार,
प्रभु दीनन के पालन हार,
प्रभु दीनन के पालन हार।।
कलयुग के प्रभु तुम अवतारी,
तीन बाण के तुम हो धारी,
शीश के दानी महा बलवानी,
तुम ही लख दातार,
प्रभु दीनन के पालन हार,
प्रभु दीनन के पालन हार।।
घर घर पूजा होती तुम्हारी,
तुम पर रीझे कृष्ण मुरारी,
‘राधिका’ जो भी शरण में आए,
तुमने किया उद्धार,
प्रभु दीनन के पालन हार,
प्रभु दीनन के पालन हार।।
सुनो दातारी अर्ज हमारी,
लीले के असवार,
प्रभु दीनन के पालनहार,
प्रभु दीनन के पालन हार।।