ताज महल से प्यारा खाटू धाम है,
लाल किले से प्यारा तोरण दरबार है,
सात अजूबे इस दुनिया में प्यारे है,
और सबसे प्यारे बाबा श्याम हमारे है,
लाल किले से प्यारा तोरण दरबार है,
ताज महल से प्यारा खाटू धाम है,
खाटू की लकड़ी किसी चंदन से कम नहीं,
खाटू की गलियां कोई लंडन से कम नहीं,
हर प्रेमी को मिले यहाँ उपहार है,
लाल किले से प्यारा तोरण दरबार है,
ताज महल से प्यारा खाटू धाम है,
गंगा यमुना जैसा पावन श्याम कुंड का जल,
खाटू आ कर ले जा प्यारे हर मुश्किल का हल,
तेरे लिए हर पल बाबा त्यार है,
लाल किले से प्यारा तोरण दरबार है,
ताज महल से प्यारा खाटू धाम है,
चूरमा खाटू का तो संकट को चूर करदे,
दर्शन बाबा के आँखों में सब के नूर भर दे,
मित्तल की जान इनपे तो नीशार है,
लाल किले से प्यारा तोरण दरबार है,
ताज महल से प्यारा खाटू धाम है,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स