Bhajan Name- Tara Hai Sara Jamana Shyam Bhajan Lyrics ( तारा है सारा जमाना श्याम हम को भी तारो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Upasana Mehta
Music Lable- Upasana Mehta
तारा है सारा जमाना,
श्याम हम को भी तारो,
हम को भी तारो श्याम,
हम को भी तारो,
तारा हैं सारा जमाना,
श्याम हम को भी तारो ।।
हम ने सुना है श्याम,
मीरा को तारा,
वीणा का कर के बहाना,
श्याम हम को भी तारो,
तारा हैं सारा जमाना,
श्याम हम को भी तारो ।।
हमने सुना है श्याम,
द्रोपदी को तारा,
चीर का कर के बहाना,
श्याम हम को भी तारो,
तारा हैं सारा जमाना,
श्याम हम को भी तारो ।।
हमने सुना है श्याम,
अर्जुन को तारा,
गीता का कर के बहाना,
श्याम हम को भी तारो,
तारा हैं सारा जमाना,
श्याम हम को भी तारो ।।
हमने सुना है श्याम,
प्रहलाद को तारा,
खम्बे का कर के बहाना,
श्याम हम को भी तारो,
तारा हैं सारा जमाना,
श्याम हम को भी तारो ।।
हमने सुना है श्याम,
केवट को तारा,
नौका का कर के बहाना,
श्याम हम को भी तारो,
तारा हैं सारा जमाना,
श्याम हम को भी तारो ।।
तारा है सारा जमाना,
श्याम हम को भी तारो,
हम को भी तारो श्याम,
हम को भी तारो,
तारा हैं सारा जमाना,
श्याम हम को भी तारो ।।