Bhajan Name- Tenu Itna Mai Pyar Kara bhajan Lyrics ( तेनु इतना मैं प्यार करा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Jai Goyal
Bhajan Singer -Jai Goyal
Music Label-
तेनु इतना मैं प्यार करा,
एक पल विच सौ बार करा,
तू आजा मेरे सांवरे,
दिल से इंतजार करा,
की झूठी ये दुनिया छोड़ दी है,
की तुझपे ये सांसे आके रुके,
की मैं तुझे कितना चाहता हूँ,
तू कभी सोच ना सके।।
तर्ज – तेनु इतना मैं प्यार करां।
कुछ भी नहीं है बिन तेरे श्याम,
तू ही तो मेरी जिंदगी,
अब तो बुलाले सांवरे,
हाँ तू सफर है आखरी,
की तेरे बिना जीना मुमकिन नहीं,
ना करना तू दूर मुझको कभी,
की मैं तुझे कितना चाहता हूँ,
क्या तू भी सोचता वही।
की झूठी ये दुनिया छोड़ दी है,
की तुझपे ये सांसे आके रुके,
की मैं तुझे कितना चाहता हूँ,
तू कभी सोच ना सके।।
आँखों में तू ही सांवरे,
निंदो में तू ही श्याम रे,
सोच के तुझे ही सांवरे,
चेहरे से नूर ना हटे,
‘जय’ के तू सपनो में आए,
की आके मुझको कह जाए,
की मैं तुझे कितना चाहता हूँ,
तू कभी सोच ना सके।
की झूठी ये दुनिया छोड़ दी है,
की तुझपे ये सांसे आके रुके,
की मैं तुझे कितना चाहता हूँ,
तू कभी सोच ना सके।।
तेनु इतना मैं प्यार करा,
एक पल विच सौ बार करा,
तू आजा मेरे सांवरे,
दिल से इंतजार करा,
की झूठी ये दुनिया छोड़ दी है,
की तुझपे ये सांसे आके रुके,
की मैं तुझे कितना चाहता हूँ,
तू कभी सोच ना सके।।
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








