Bhajan Name- Tera Dar Mujhe Pyara Hai Bhajan Lyrics ( मुझे नहीं कुछ लेना संसार से भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Madan Pal
Bhajan Singer-Shivani Vaswani
Music Label-
मुझे नहीं कुछ लेना संसार से,
तेरा दर मुझे प्यारा है,
सभी सहारों से बढ़कर मां,
तेरा सहारा है।
दुख के अंधियारे में तेरे,
ज्योति का है उजियारा।
डूबती इंसानों को मिल जाए,
जैसे कोई किनारा,
अपने भक्तों को मैया,
तूने ही उभारा है,
मुझे नहीं कुछ लेना संसार से,
तेरा दर मुझे प्यारा है।
मैया तू ही बता दे मुझको,
मैं क्या मांगू तुझसे,
ऐसी चीज मुझे दे दे,
जग छीन सके ना मुझसे ,
हार नहीं जिसका कोई,
मार नहीं जिसका कोई,
वो तेरा भंडारा है।
मुझे नहीं कुछ लेना संसार से
तेरा दर मुझे प्यारा है।
अवगुण के असुरों का मैया,
वास रहे ना मन में,
लोभ लाल साखी कोई ना,
प्यास रहे जीवन में,
मैया तूने कितनों का,
ये लोक सवारा है,
मुझे नहीं कुछ लेना संसार से,
तेरा दर मुझे प्यारा है ,