Bhajan Name- tera Intizar Hai Maiya Ambe Ji Bhajan Lyrics ( तेरा इंतजार है मैया अम्बे जी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Kiran Ji Sharma
Music Lable-
तेरा इंतजार है मैया अम्बे जी
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी।।
तर्ज – थोड़ा इंतजार का।
आपका भरोसा माँ,
आपका सहारा है,
आप हो दया के सागर,
दास ने पुकारा है,
नाव मजधार है,
मेरी मैया जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी।।
कोई कहवे देवी दुर्गा,
कोई शेरावाली माँ,
कोई कहवे मात भवानी,
कोई जगदम्बे माँ,
दर पे तेरे आए है,
मैया अम्बे जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी।।
चाँद सितारें सारे,
इशारे पे चलते है,
कही पे अँधेरी रातें,
कहीं दीप जलते है,
करुण पुकार है,
मेरी मैया जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी।।
आपको हजारो बार,
मेरा नमस्कार है,
मंदिर है सुन्दर तेरा,
सच्चा वैष्णो धाम है,
‘किरण’ की पुकार है,
मेरी मैया जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी।।
तेरा इंतजार है मैया अम्बे जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स