Bhajan Name- Tera kab Tak Karu Saware Intizar Bhajan Lyrics ( तेरा कब तक करूँ सांवरे इंतजार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Naina Pratigya
Music Lable-
तेरा कब तक करूँ सांवरे इंतजार
दोहा – तेरे एक दरश को तरसु,
मेरे लखदातार,
नैना बरस रहे हैं मेरे,
इस दिल की सुनलो पुकार,
खाके इस जहाँ की ठोकरें,
मैं भटकी हर एक द्वार।
कब सुनोगे इस दिल की बातें,
मेरे सांवरिया सरकार।
तेरा कब तक करूँ सांवरे इंतजार,
है ये दर्शन को दिल बेकरार,
सुनलो विनती मेरी सरकार,
सुनलो विनती मेरी सरकार सांवरे,
सुनलो विनती मेरी सरकार।।
मन का ये मंदिर सूना पड़ा है,
कौन जाने तुझको रोके खड़ा है,
ये मन बावरा है ज़िद पे अड़ा है,
सांवरे आके मन में समा जा एक बार,
सुनलो विनती मेरी सरकार,
सुनलो विनती मेरी सरकार सांवरे,
सुनलो विनती मेरी सरकार।।
नैनो का दीपक कहीं बुझ ना जाए,
ये जीवन की ज्योति रही टिमटिमाये,
यादें तो आती है मगर तुम ना आए,
सांवरे ज़रा मुझको भी ले तू निहार,
सुनलो विनती मेरी सरकार,
सुनलो विनती मेरी सरकार सांवरे,
सुनलो विनती मेरी सरकार।।
मेरे मन को ‘धीरज’ तब तक ना आए,
तेरा दर्श जब तक मुझे मिल ना जाए,
सफल मेरा सुमिरन अगर तू बनाए,
सांवरे दिल ये दीवाना भूले ना उपकार,
सुनलो विनती मेरी सरकार,
सुनलो विनती मेरी सरकार सांवरे,
सुनलो विनती मेरी सरकार।।
तेरा कब तक करूँ सांवरे इंतज़ार,
है ये दर्शन को दिल बेकरार,
सुनलो विनती मेरी सरकार,
सुनलो विनती मेरी सरकार सांवरे,
सुनलो विनती मेरी सरकार।।
इसे भी पढे और सुने-
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








