Bhajan Name- Tera Naam Jisne Liya Hai Bhajan ( तेरा नाम जिसने लिया है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Harsh
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Lable- Yuki Music
तेरा नाम जिसने लिया है,
उसी का सफल है जनम,
उसी का सफल है जनम,
ओ मेरे श्याम होते है उसपे,
तुम्हारे हजारो करम।।
तर्ज -तेरे नाम हमने किया है।
तन मन से जो श्याम,
तेरा हो जाता है,
इस दुनिया के,
सुख सारे वो पाता है,
चरणों में तेरे जो,
रहने आएगा,
तू उसको बाबा,
सीने से लगाएगा,
तेरी दया, तेरी दया,
तेरी दया हो जाए जिसपर,
सांवरिया उसे क्या हो गम,
सांवरिया उसे क्या हो गम।।
जिसने तुझसे,
जोड़ लिया बाबा बंधन,
उसका जीवन हो जैसे,
सुरभि चन्दन,
पग पग पे तू,
उसका साथ निभाता है,
हर संकट का रक्षक,
तू बन जाता है,
फूल बने, फूल बने,
फूल बने राह के कांटे,
श्याम रखे जहाँ तू कदम,
श्याम रखे जहाँ तू कदम।।
तेरा नाम जिसने लिया है,
उसी का सफल है जनम,
उसी का सफल है जनम,
ओ मेरे श्याम होते है उसपे,
तुम्हारे हजारो करम।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स