Bhajan Name- Tera najre Karam Mujh Par Prabhu ik Baar Ho Jaye bhajan Lyrics ( तेरा नजरे करम मुझ पर प्रभु इक बार हो जाए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Aditya Goyal “Adi”
Bhajan Singer – Aditya Goyal “Adi”
Music Lable-
तेरा नजरे करम मुझ पर
प्रभु इक बार हो जाए,
मेरी सूनी पड़ी बगिया,
प्रभु गुलज़ार हो जाए,
तेरा नजरें करम मुझ पर,
प्रभु इक बार हो जाए।।
तर्ज – सजा दो घर को गुलशन।
सुना हमने बहुत बाबा,
संवारी बिगड़ी लाखों की,
संवारी बिगड़ी लाखों की,
मेरी भी थाम लो नैया,
कि ये भी पार हो जाए,
तेरा नजरें करम मुझ पर,
प्रभु इक बार हो जाए।।
मेरी हर सांस चाहती है,
श्याम तेरा भजन करना,
श्याम तेरा भजन करना,
हो ऐसा भाव होंठो पर,
तुझे स्वीकार हो जाए,
तेरा नजरें करम मुझ पर,
प्रभु इक बार हो जाए।।
मेरे जीवन की ऐ बाबा,
सिर्फ ये एक ख्वाहिश है,
सिर्फ ये एक ख्वाहिश है,
ले अंतिम सांस जब ‘आदि’,
तेरा दीदार हो जाए,
तेरा नजरें करम मुझ पर,
प्रभु इक बार हो जाए।।
तेरा नजरे करम मुझ पर,
प्रभु इक बार हो जाए,
मेरी सूनी पड़ी बगिया,
प्रभु गुलज़ार हो जाए,
तेरा नजरें करम मुझ पर,
प्रभु इक बार हो जाए।।