Bhajan Name- Tera Pyar Mila Saware bhajan Lyrics ( तेरा प्यार मिला सांवरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sai Gokul Udashi
Bhajan Singer – Sai Gokul Udashi
Music Lable-
सांवरे ओ सांवरे,
जबसे तेरा दर्शन मिला,
तेरा प्यार मिला सांवरे,
इतना सुन्दर दरबार मिला,
तेरा प्यार मिला सांवरे,
सांवरे ओ सांवरे।।
तर्ज – तू जो छू ले प्यार से।
मेरी ज़िन्दगी सँवारी,
पल भर में सारी,
खुशियों ही खुशियों की,
जीवन में आई बहारी,
दुनिया ने था ठुकराया,
पर श्याम दौड़ा आया,
मेरे सांवरे ने ऐसी कृपा है डारी,
सांवरे ओ सांवरे।।
नज़रें करम हुआ ऐसा,
लगन तेरी लगी है,
गाऊं भजन मैं तुम्हारा,
आशा यही है,
संगीत से तुझे रिझाऊं,
तेरे कीर्तन में साज बजाऊं,
रसना मेरी बाबा बोले यही है,
सांवरे ओ सांवरे।।
बाबा तेरे जैसा सलोना,
हैं ना जहां में,
चाहे पीर पैगम्बर या शबरी,
झुके तेरे आगे,
तू है बड़ा दयालु,
कृपा करे कृपालु,
‘माधव’ सदा रहूं में तेरी शरण में,
सांवरे ओ सांवरे।।
सांवरे ओ सांवरे,
जबसे तेरा दर्शन मिला,
तेरा प्यार मिला सांवरे,
इतना सुन्दर दरबार मिला,
तेरा प्यार मिला सांवरे,
सांवरे ओ सांवरे।।