Bhajan Name- Tera Sath Hai To Mujhe Kya Fikar hai ( तेरा साथ है तो मुझे क्या फिकर है )
Bhajan Lyric – Aaditya Modi ‘Sonu’
Bhajan Singer -Sheetal Pandey
Music Lable- Yuki Music
तेरा साथ है तो मुझे क्या फिकर है,
ये बाबा तेरी रहमतों का असर है,
तेरा साथ है तो,
नहीं कोई चिंता ना अंधेरों का डर है,
ये बाबा तेरी रहमतों का असर है,
तेरा साथ है तो।।
( तर्ज -तेरा साथ है तो )
नजर लगाए लाख जमाना,
नजर लगाए लाख जमाना,
मेरी मुस्कुराहट मेरी हर खुशी को,
नजर क्या लगे मुझपे तेरी नजर है,
ये बाबा तेरी रहमतों का असर है,
तेरा साथ है तो।।
बने चाहे दुश्मन जमाना ये सारा,
बने चाहे दुश्मन जमाना ये सारा,
तू साथी है तो सब मुझे है गवारा,
सोनू वो मिटे जो बना खुद के दम से,
वो कैसे मिटे जिसको तूने सवारा,
ये बाबा तेरी रहमतों का असर है,
तेरा साथ है तो।।
तन्हा समझ के मुझको सफर में,
तन्हा समझ के मुझको सफर में,
राहों में मुश्किल हजारों बिछाई,
वो थे बेखबर तू मेरा हमसफ़र है,
ये बाबा तेरी रहमतों का असर है,
तेरा साथ है तो।।
तेरा साथ है तो मुझे क्या फिकर है,
ये बाबा तेरी रहमतों का असर है,
तेरा साथ है तो,
नहीं कोई चिंता ना अंधेरों का डर है,
ये बाबा तेरी रहमतों का असर है,
तेरा साथ है तो।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स