Bhajan Name- Tera Sath Hai To Mujhe Kya kami Hai bhajan Lyrics ( तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Shipra Mahajan
Music Lable-
तेरा साथ है तो,
मुझे क्या कमी है,
मजे में मेरी,
कट रही ज़िन्दगी है,
तेरा साथ है तो,
मेरे सर पे हर पल,
मोरछड़ी है,
मज़े में मेरी,
कट रही ज़िन्दगी है,
तेरा साथ है तो।।
तर्ज – तेरा साथ है तो।
मैंने पुकारा या ना पुकारा,
तूने दिया है मुझे हर पल सहारा,
पग डगमगाए मेरे जो कहीं हैं,
थामा मुझे तेरे हाथों ने ही है,
तेरा साथ है तो,
तेरा साथ है तो,
मुझे क्या कमी है,
मज़े में मेरी,
कट रही ज़िन्दगी है,
तेरा साथ है तो।।
तेरी कृपा हो तेरी मेहर हो,
‘शिप्रा’ पे तेरी सीधी नज़र हो,
मुझको ज़माने की परवाह नहीं है,
तू जो करे बस वही तो सही है,
तेरा साथ है तो,
तेरा साथ है तो,
मुझे क्या कमी है,
मज़े में मेरी,
कट रही ज़िन्दगी है,
तेरा साथ है तो।।
तेरा साथ है तो,
मुझे क्या कमी है,
मजे में मेरी,
कट रही ज़िन्दगी है,
तेरा साथ है तो,
मेरे सर पे हर पल,
मोरछड़ी है,
मज़े में मेरी,
कट रही ज़िन्दगी है,
तेरा साथ है तो।।
https://youtu.be/rfKjUDXqVLQ