Bhajan Name- Tere Bhagat Ke Din Ka Haal hai Lyrics ( तेरे भगत के दिल का हाल है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Abhishek Sharma “Madhav”
Bhajan Singer – RAKHI NARENDER GOYAL
Music Lable-
भजन नहीं ये श्याम तेरा,
तेरे भगत के दिल का हाल है,
सुनता सबकी सांवरिया तू,
रखता सबका खयाल है,
जो बाते कह नहीं पाता हूं,
वो भाव पिरो के सुनाता हूं,
ना जानू कोई सुर ना जानू ताल मैं,
ना जानू कोई सुर ना जानू ताल मैं ।।
तर्ज – मेरा श्याम आ जाता।
सब कुछ है तू सेठ सांवरे,
तू ही बस पहचान है,
तुमसे ही चलती है सांसे,
तू धड़कन तू जान है,
जो गम हंसकर सह जाता हूं,
वो भाव बना के सुनाता हूं,
ना जानू कोई सुर ना जानू ताल मैं,
ना जानू कोई सुर ना जानू ताल मैं ।।
‘सनी शर्मा’ का कहना,
बालक तेरा नादान है,
तू मेरा मैं तेरा बाबा,
तुझ बिन दिल बेजान है,
तेरे नाम से मन बहलाता हूं,
कह दिल का हाल सुनाता हूं,
ना जानू कोई सुर ना जानू ताल मैं,
ना जानू कोई सुर ना जानू ताल मैं ।।
तुमको कितना चाहते है,
ये शब्द नहीं लिख पाते है,
लिखने बैठे श्याम नाम जब,
श्याम में ही खो जाते है,
राखी ने लिखा जो सुनाता हूं,
वो भाव पिरो के सुनाता हूं,
ना जानू कोई सुर ना जानू ताल मैं,
ना जानू कोई सुर ना जानू ताल मैं ।।
भजन नहीं ये श्याम तेरा,
तेरे भगत के दिल का हाल है,
सुनता सबकी सांवरिया तू,
रखता सबका खयाल है,
जो बाते कह नहीं पाता हूं,
वो भाव पिरो के सुनाता हूं,
ना जानू कोई सुर ना जानू ताल मैं,
ना जानू कोई सुर ना जानू ताल मैं ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-