Bhajan Name-TERE BHAKTO KE JIVAN Kanhaiya Bhajan ( तेरे भक्तो के जीवन कन्हैया तेरी रहमत से रोशन हुए है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Nandu ji
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Lable- Yuki Music
तेरे भक्तो के जीवन कन्हैया,
तेरी रहमत से रोशन हुए है,
वर्ना दुनिया में कौन है किसका,
यहाँ अपने पराए हुए है,
तेरे भक्तों के जीवन कन्हैया,
तेरी रहमत से रोशन हुए है।।
तर्ज -ये तो प्रेम की बात है।
नरसी मीरा की झंकार में तू,
सुर रसखान की तान में तू,
नाम जिसने जपा है तुम्हारा,
नाम जिसने जपा है तुम्हारा,
तेरी आँखों तारे हुए है,
तेरे भक्तों के जीवन कन्हैया,
तेरी रहमत से रोशन हुए है।।
आस तेरी भरोसा तुम्हारा,
श्याम भक्तो की दौलत तू ही है,
वर्ना रखा है क्या पास इनके,
वर्ना रखा है क्या पास इनके,
हम तो सबकुछ लुटाए हुए है,
तेरे भक्तों के जीवन कन्हैया,
तेरी रहमत से रोशन हुए है।।
अपना मजधार भी है किनारा,
तुझसा माझी हमें जो मिला है,
नाव अपनी भला कैसे डूबे,
नाव अपनी भला कैसे डूबे,
तेरे दिल में समाए हुए है,
तेरे भक्तों के जीवन कन्हैया,
तेरी रहमत से रोशन हुए है।।
श्याम करके कृपा इस जहाँ पर,
प्यार सबके दिलों में बसा दे,
नंदू देखूं मैं ऐसा सवेरा,
नंदू देखूं मैं ऐसा सवेरा,
सबके लब मुस्कुराए हुए है,
तेरे भक्तों के जीवन कन्हैया,
तेरी रहमत से रोशन हुए है।।
तेरे भक्तो के जीवन कन्हैया,
तेरी रहमत से रोशन हुए है,
वर्ना दुनिया में कौन है किसका,
यहाँ अपने पराए हुए है,
तेरे भक्तों के जीवन कन्हैया,
तेरी रहमत से रोशन हुए है।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








