Bhajan Name- Tere Bin Sawariya bhajan Lyrics ( तेरे बिन सांवरिया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Shivanghi Pathak
Music Lable-
तेरे बिन सांवरिया
भक्तों का दिल ना लगेगा,
तू जो खफा हुआ तो,
तू जो जुदा हुआ तो,
भक्त ना जी सकेगा,
तेरे बिन साँवरिया,
भक्तों का दिल ना लगेगा।।
तर्ज – चूड़ी मजा ना देगी।
होता कोई अपना,
दरबार उसके जाते,
दरबार उसके जाते,
दुःख सुख उसे बताते,
पर तेरे बिन मेरे बाबा,
कोई भी ना सुनेगा,
तेरे बिन साँवरिया,
भक्तों का दिल ना लगेगा।।
अर्ज़ी है ये हमारी,
रख लेना लाज म्हारी,
तेरे चरणों में मेरे बाबा,
बीते उमर ये सारी,
तेरी याद में बाबा,
सुबह शाम ढलेगा,
तेरे बिन साँवरिया,
भक्तों का दिल ना लगेगा।।
तेरे बिन सांवरिया,
भक्तों का दिल ना लगेगा,
तू जो खफा हुआ तो,
तू जो जुदा हुआ तो,
भक्त ना जी सकेगा,
तेरे बिन साँवरिया,
भक्तों का दिल ना लगेगा।।