Bhajan Name- Tere Bina Koi Na Mera bhajan Lyrics ( छोड़ ना देना खाटू वाले हाथ हमारा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Abhishek Sharma “Madhav”
Bhajan Singer – Sourabh Sharma
Music Label- Sourabh Sharma
तेरे बिना कोई ना मेरा,
छोड़ ना देना खाटू वाले,
हाथ हमारा,
तुझ बिन दूजा कोई भी ना,
नाथ हमारा ।।
पिता भी तू ही है,
माँ भी तू ही है,
तुझसे गुजारा मेरा,
तू जिंदगी है,
तू जिंदगी है,
तेरे बिना कोईं ना मेरा,
छोड़ ना देना खाटू वाले,
हाथ हमारा,
तुझ बिन दूजा कोई भी ना,
नाथ हमारा ।।
चले मेरी रोजी रोटी,
श्याम तेरे नाम से,
रूठना ना बाबा कभी,
अपने गुलाम से,
अपने गुलाम से,
तेरे बिना कोईं ना मेरा,
छोड़ ना देना खाटू वाले,
हाथ हमारा,
तुझ बिन दूजा कोई भी ना,
नाथ हमारा ।।
जग को चलाने वाले,
मुझे भी निभाले,
मेरा तो ये जीवन बाबा,
तेरे हवाले,
तेरे हवाले,
तेरे बिना कोईं ना मेरा,
छोड़ ना देना खाटू वाले,
हाथ हमारा,
तुझ बिन दूजा कोई भी ना,
नाथ हमारा ।।
‘माधव’ भी बाबा तेरी,
बगिया का फूल है,
तेरी रजा में मुझे,
सब कुछ कबूल है,
सब कुछ कबूल है,
तेरे बिना कोईं ना मेरा,
छोड़ ना देना खाटू वाले,
हाथ हमारा,
तुझ बिन दूजा कोई भी ना,
नाथ हमारा ।।
तेरे बिना कोई ना मेरा,
छोड़ ना देना खाटू वाले,
हाथ हमारा,
तुझ बिन दूजा कोई भी ना,
नाथ हमारा ।।
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








