Bhajan Name- Tere Charnan Pe Balihari Main Jau Mere Banke Bihari Bhajan Lyrics ( तेरे चरणन पे बलिहारी मैं जाऊं मेरे बांके बिहारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Sanjay Pareek Ji
Music Lable-
तेरे चरणन पे बलिहारी,
मैं जाऊं मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी मेरे बांके बिहारी,
तेरे चरणों पर बलिहारी,
मैं जाऊं मेरे बांके बिहारी ।।
सांवली सूरत मन में बस गई,
मो पे एसो जादू कर गई,
तन मन की सुध बिसराई,
ये सूरत मेरे मन को भाई,
इसकी छटा है सबसे न्यारी,
मेरे बांके बिहारी,
तेरे चरणों पर बलिहारी,
मैं जाऊं मेरे बांके बिहारी ।।
मुरली की धुन प्यारी प्यारी,
सुनके नाचे सखिया सारी,
राधा रानी ईसकी दीवानी,
सबसे हो गई वह बेगानी,
सब सखियों में राधा प्यारी,
मेरे बांके बिहारी,
तेरे चरणों पर बलिहारी,
मैं जाऊं मेरे बांके बिहारी ।।
सांझ सवेरे दर्शन पाऊं,
चरणों की रज माथे लगाऊ,
दर्शन की प्यासी अंखियों की,
जन्म जन्म की प्यास बुझाऊ,
दर्शन देओ कृष्ण मुरारी,
मेरे बांके बिहारी,
तेरे चरणों पर बलिहारी,
मैं जाऊं मेरे बांके बिहारी ।।
तेरे चरणन पे बलिहारी,
मैं जाऊं मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी मेरे बांके बिहारी,
तेरे चरणों पर बलिहारी,
मैं जाऊं मेरे बांके बिहारी ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स