Bhajan Name- Tere Darbar Aaya Bhajan Lyrics ( तेरे दरबार आया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Lakhbir Singh Lakkha
Music Lable-
तेरे दरबार आया
मैं पहली बार आया माँ।।
तर्ज – मै निकला गड्डी लेके।
माँ शेरोवाली ओ भवानी,
माँ वैष्णो महारानी,
तेरे दरबार आया,
मैं पहली बार आया,
आदशक्ति कल्याणी,
छोड़ संसार आया,
मैं पहली बार आया,
छोड़ संसार आया,
तेरे दरबार आया,
तेरे दरबार आया,
मैं पहली बार आया माँ।।
ऊँचे पर्वत लम्बा रस्ता,
मैं देख नहीं माँ घबराया,
जपते जपते जय माता दी,
तेरे कठिन चढ़ाई चढ़ आया,
दे दे दर्शन, हो के परसन,
लाल चुनरी, फूलों का,
मै हार लाया,
मैं पहली बार आया,
छोड़ संसार आया,
तेरे दरबार आया,
मैं पहली बार आया माँ।।
हे अष्ट भुजाओ वाली माँ,
तेरी महिमा जग में न्यारी है,
तेरे पीछे तो भैरव चलता,
आगे बजरंग बलकारी है,
हारे ब्रम्हा, हारे विष्णु,
शंकर ने ओ माता तेरा,
नहीं पार पाया,
मैं पहली बार आया,
छोड़ संसार आया,
तेरें दरबार आया,
मैं पहली बार आया माँ।।
अपने भक्तो की खातिर माँ,
तुम रूप हजारो धरती हो,
जो तेरे दर पे पुकार करे,
उसके कष्टों को हरती हो,
नहीं मेरा माँ कोई साथी,
मैं भी तेरा वरदाती,
हो पाने प्यार आया,
मैं पहली बार आया,
छोड़ संसार आया,
तेरें दरबार आया,
मैं पहली बार आया माँ।।
तेरी चौखट को छोड़ के अब,
ये ‘लख्खा’ किस दर जाए माँ,
और ‘राजपाल’ की बिगड़ी को,
बिन तेरे कोण बनाए माँ,
मैं भटका दर दर में,
बस इक तुझको सारे जग में,
पालनहार पाया,
मैं पहली बार आया,
छोड़ संसार आया,
तेरें दरबार आया,
मैं पहली बार आया माँ।।
माँ शेरोवाली ओ भवानी,
माँ वैष्णो महारानी,
तेरे दरबार आया,
मैं पहली बार आया,
आदशक्ति कल्याणी,
छोड़ संसार आया,
मैं पहली बार आया,
छोड़ संसार आया,
तेरें दरबार आया,
तेरें दरबार आया,
मैं पहली बार आया माँ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








