Bhajan Name- Tere Darbar Me Aaya Hu bhajan Lyrics ( तेरे दरबार में आया हूँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Ram Kumar Ji Lakkha
Music Lable-
म्हारी सुन लो श्याम सरकार
सभी कुछ हार के आया हूँ,
बाबा मैं हूँ बड़ा लाचार,
तेरे दरबार में आया हूँ,
म्हारी सुणल्यो श्याम सरकार,
सभी कुछ हार के आया हूँ।।
तर्ज – आ लौट के आजा।
मैंने सुना है गिरते हुए को,
बाबा तुम्ही हो उठाते,
हारे हुए को बेसहारे हुए को,
बाबा तुम्ही हो जिताते,
डालो रहम नजर एक बार,
डालो रहम नजर एक बार,
श्याम दातार मैं आया हूँ,
म्हारी सुणल्यो श्याम सरकार,
सभी कुछ हार के आया हूँ।।
तकदीर अपनी रूठी हुई है,
छाया है गम का अँधेरा,
मंजिल नहीं है रस्ता नहीं है,
कब होगा मेरा सवेरा,
मेरी नैया है बिन पतवार,
मेरी नैया है बिन पतवार,
फंसा मझधार में आया हूँ,
म्हारी सुणल्यो श्याम सरकार,
सभी कुछ हार के आया हूँ।।
सुन सुन के चर्चे लोगों से बाबा,
आया हूँ मैं तेरे दर पे,
मेरी नहीं तो अपनी ही रखले,
इतनी दया मुझ पे कर दे,
इस पार लगा या उस पार,
तेरे दरबार मैं आया हूँ,
म्हारी सुणल्यो श्याम सरकार,
सभी कुछ हार के आया हूँ।।
म्हारी सुन लो श्याम सरकार,
सभी कुछ हार के आया हूँ,
बाबा मैं हूँ बड़ा लाचार,
तेरे दरबार में आया हूँ,
म्हारी सुणल्यो श्याम सरकार,
सभी कुछ हार के आया हूँ।।