तेरे द्वार खड़ा
तेरे द्वार खड़ा
मैं हार गया हूँ मेरे श्याम
मैं हार गया हूँ मेरे श्याम
तेरे द्वार खड़ा
तेरे द्वार खड़ा
नहीं कोई ठिकाना है दुनिया में
तेरे दर के सिवा मेरे श्याम
तेरे दर के सिवा मेरे श्याम
तेरे द्वार खड़ा
तेरे द्वार खड़ा ॥
हारा हूँ मैं मेरे कर्मो के कारण
थमता नहीं है आँखों से सावन
मेरी अटकी भंवर बिच नैया
खाए हिचकोले श्याम
खाए हिचकोले श्याम
हे श्याम हे श्याम
तेरे द्वार खड़ा
तेरे द्वार खड़ा ॥
लायक नहीं तेरे द्वार के बाबा
पर मैं करूँ क्या समझ ना आता
मेरे पापों की गिनती बड़ी है
तुझे सब है पता मेरे श्याम
हे श्याम हे श्याम
तेरे द्वार खड़ा
तेरे द्वार खड़ा ॥
सुनकर मैं चर्चा दर तेरे आया
परिवार लाखों का तूने चलाया
करो मुझपे रहम मेरे बाबा
पकड़ो मेरी बाहें श्याम
पकड़ो मेरी बाहें श्याम
हे श्याम हे श्याम
तेरे द्वार खड़ा
तेरे द्वार खड़ा ॥
तेरे द्वार खड़ा
तेरे द्वार खड़ा
मैं हार गया हूँ मेरे श्याम
मैं हार गया हूँ मेरे श्याम
तेरे द्वार खड़ा
तेरे द्वार खड़ा
नहीं कोई ठिकाना है दुनिया में
तेरे दर के सिवा मेरे श्याम
तेरे दर के सिवा मेरे श्याम
तेरे द्वार खड़ा
तेरे द्वार खड़ा ॥
BHAJAN SINGER–SANJAY MITTAL JI
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स