Bhajan Name- Tere Dware Pe Aaye Sarkar Bhajan Lyrics ( तेरे द्वारे पे आए सरकार खाटू श्याम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ashish Ji
Bhajan Singer – Ajay Sharma
Music Lable-
खाटू में रहता है,
वो मेरा श्याम धनी सरकार,
सज कर बैठा है,
पहन कर वह फूलों का हार,
सुगंधी महक रही,
हो रही इत्र की फुहार,
भगत सब झूम रहे,
लगाकर बाबा की जयकार,
ओ बाबा हो ओ बाबा हो ।।
तेरे द्वारे पे आए सरकार,
फूल खुशियों के खिला दे,
दुखड़े मेरे मिटा दे,
जरा हमको संभाल,
तेरे द्वार पर आए सरकार ।।
बाबा तेरे प्रेमी आए,
संग में परिवार लाये,
खाली ना दर से यह जाए,
मन में यह विश्वास लाए,
झोलियां सबकी तू भर,
खाली जाए ना घर,
हो बाबा तू लखदातार,
तेरे द्वार पर आए सरकार ।।
तेरे भरोसे पे बैठे,
प्रेमी तुम्हारे ओ बाबा,
अज्जू कहां पर है जाये,
छोड़ के अब तेरा द्वारा,
हारे का साथ निभा दे,
प्रेमी की बात बना दे,
दे दे तू हारे का साथ,
तेरे द्वार पर आए सरकार ।।
तेरे द्वारे पर आए सरकार,
फूल खुशियों के खिला दे,
दुखड़े मेरे मिटा दे,
जरा हमको संभाल,
तेरे द्वार पर आए सरकार ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स