Bhajan Name- Tere Hi hai Tere Rahege Hum bhajan Lyrics ( मेरे कान्हा ओ मेरे मोहन भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Nikhil Verma
Bhajan Singer – Nikhil Verma
Music Label- T-Series
तेरे रहेंगे हम
तेरे रहेंगे हम
मेरे कान्हा ओ मेरे मोहन ll
मेरे कान्हा मेरे मोहन
मेरे कान्हा मेरे मोहन
मेरे कान्हा ओ मेरे मोहन
तेरे ही हैं तेरे रहेंगे हम
तेरे ही हैं तेरे रहेंगे हम ll
मेरे कान्हा ओ मेरे मोहन
तेरे ही है तेरे रहेंगे हम
तेरे ही हैं तेरे रहेंगे हम ll
कान्हा मुझको तुझ बिन
कुछ नजर आता नहीं
इतना बेचैन हूं मैं कि
मुझे कुछ पाता नहीं
कान्हा मुझको तुझ बिन
कुछ नजर आता नहीं
इतना बेचैन हूं मैं कि
मुझे कुछ पाता नहीं ll
छोड़ बैठा है सारा जमाना मुझे
छोड़ बैठा है सारा जमाना मुझे
अपने दिल में दे दो ठिकाना मुझे
अपने दिल में दे दो ठिकाना मुझे
मेरी सारी खुशियां तुम्ही से तो है
मेरी सारी खुशियां तुम से तो है ll
ओ कान्हा तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल है
खड़ा हूं तेरी राह में ना होशना ख्याल है
ओ कान्हा तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल
खड़ा हूं तेरी राह में ना होशना ख्याल है
ना होशना ख्याल है ll
तेरे दर पे ही मर मिटेंगे हम
तेरे ही हैं तेरे रहेंगे हम
तेरे ही हैं तेरे रहेंगे हम
तेरे ही हैं तेरे रहेंगे हम ll
मेरे मेरे कान्हा ओ मेरे मोहन
मेरे कान्हा ओ मेरे मोहन
तेरे ही हैं तेरे रहेंगे हम
तेरे ही हैं तेरे रहेंगे हम ll
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








