Bhajan Name- Tere Hote Baba Kyo Khud Ko Samjhu Hara Lyrics ( तेरे होते बाबा क्यों खुद को समझूं हारा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sardar Romi Ji
Bhajan Singer – Sardar Romi Ji
Music Lable- Saanwariya
तेरे होते बाबा,
क्यों खुद को समझूं हारा,
दुनिया समझे हारा,
पर मैं हिम्मत ना हारा,
दुनिया समझे हारा,
पर मैं हिम्मत ना हारा ।।
तर्ज – सारी दुनिया प्यारी।
इन जीवन की राहों में मेरा,
जब जब जी घबराया,
तूने राह दिखाई बाबा,
उंगली पकड़ चलाया,
आंखों ही आंखों में,
तूने हर दम किया इशारा,
दुनिया समझे हारा,
पर मैं हिम्मत ना हारा ।।
इस कलयुग में जिसने बाबा,
तेरा नाम पुकारा,
जो भी राह चला है तेरी,
उसको मिला सहारा,
तेरा प्रेमी खुद को,
क्यों समझे बेसहारा,
दुनिया समझे हारा,
पर मैं हिम्मत ना हारा ।।
जिसे भरोसा तेरा बाबा,
कभी ना हिम्मत हारे,
तेरा प्रेमी सुख दुख में बाबा,
तेरा नाम पुकारे,
तुमने साथ निभाया,
जब जब भी तुम्हें पुकारा,
दुनिया समझे हारा,
पर मैं हिम्मत ना हारा ।।
अब तक साथ निभाया तुमने,
आगे साथ निभाना,
हम अवगुण की खान सांवरे,
तुम गुणवान बनाना,
‘रोमी’ ऐ बाबा,
तेरे आगे दिल हारा,
दुनिया समझे हारा,
पर मैं हिम्मत ना हारा ।।
तेरे होते बाबा,
क्यों खुद को समझूं हारा,
दुनिया समझे हारा,
पर मैं हिम्मत ना हारा,
दुनिया समझे हारा,
पर मैं हिम्मत ना हारा ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स