Bhajan Name- Tere Jaisa Ram Bhakt Koi Hua Na Hoga Matwala bhajan Lyrics ( तेरे जैसा राम भक्त कोई हुआ ना होगा मतवाला भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Label-
तेरे जैसा राम भक्त कोई हुआ ना होगा मतवाला
एक ज़रा सी बात पे तूने सीना पहाड़ दिखा डाला
रत्न जड़ित हीरो का हार जब लंकापति ने नज़र किया
राम ने जाना आभूषण है सीता जी की और किया
सीता ने हनुमत को दे दिया इसे पहन मेरे लाला
एक ज़रा सी बात पे तूने सीना पहाड़ दिखा डाला
तेरे जैसा राम भक्त कोई हुआ ना होगा मतवाला
एक ज़रा सी बात पे तूने सीना पहाड़ दिखा डाला
हार हाथ में लेकर हनुमत घुमा फिरा कर देख रहे
नहीं समझ में जब आया तो तोड़ तोड़ कर फ़ेंक रहे
लंका पति मन में पछताया पड़ा हैं बन्दर से पाला
एक ज़रा सी बात पे तूने सीना पहाड़ दिखा डाला
तेरे जैसा राम भक्त कोई हुआ ना होगा मतवाला
एक ज़रा सी बात पे तूने सीना पहाड़ दिखा डाला
हाथ जोड़ कर हनुमत बोले मुझे है क्या कीमत से काम
मेरे काम की चीज़ वही है जिसमे बसते सीता राम
राम नज़र ना इसमें यूँ बोले अंजनी लाला
एक ज़रा सी बात पे तूने सीना पहाड़ दिखा डाला
तेरे जैसा राम भक्त कोई हुआ ना होगा मतवाला
एक ज़रा सी बात पे तूने सीना पहाड़ दिखा डाला
इतनी बात सुनी हनुमत की बोल उठा लंका वाला
तेरे में क्या राम बसे हैं भरी सभा में कह डाला
चीर के सीना हनुमत ने श्री राम का दरश करा डाला
एक ज़रा सी बात पे तूने सीना पहाड़ दिखा डाला
तेरे जैसा राम भक्त कोई हुआ ना होगा मतवाला
एक ज़रा सी बात पे तूने सीना पहाड़ दिखा डाला