Bhajan Name- Tere Jaiso Re Sanwara Koi Nahi Bhajan ( तेरे जैसो रे साँवरा कोई नहीं कोई नहीं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Chander Shekhar (Lahari)
Bhajan Singer -Uma Lahri
Music Lable- Yuki
तेरे जैसो रे साँवरा,
कोई नहीं कोई नहीं,
कोई नहीं, कोई नहीं,
कोई नहीं, कोई नहीं,
तेरे जिसो रे साँवरा,
कोई नहीं कोई नहीं।।
तर्ज -सारे शहर में आप सा कोई नहीं।
दे आवाज जब भी बुलाऊँ,
आवे आवे रे दोड़्यो तू आवे,
मेरो संगी साथी बनके,
काम बिगड्या भी पल में बणावे,
जी में आवे तेरी खूब सेवा करूँ,
श्याम चरणा में तेरे मैं बैठ्यो रहूं,
सेवा करूँ , सेवा करूँ,
शंका शिकायत सांवरा,
कोई नहीं, कोई नहीं,
तेरे जिसो रे साँवरा,
कोई नहीं कोई नहीं।।
तेरे साथ साथ रहवु,
ग्वाल गोकुल को मन्ने बणा ले,
तू बजावे जईया बाजू,
श्याम बंसी ही मन्ने बणाले,
अब तो तेरे सिवा मेरो कोई नहीं,
अब तो तेरे सिवा मेरो कोई नहीं,
सारे संसार में बाबा कोई नहीं,
लहरी नहीं, कोई नहीं,
बंसी बजईया रास रचईया,
कोई नहीं, कोई नहीं,
तेरे जिसो रे साँवरा,
कोई नहीं कोई नहीं।।
तेरे जैसो रे साँवरा,
कोई नहीं कोई नहीं,
कोई नहीं, कोई नहीं,
कोई नहीं, कोई नहीं,
तेरे जिसो रे साँवरा,
कोई नहीं कोई नहीं।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स