Bhajan Name- Tere Laadle Ka Laad Tu Lada De Bhajan Lyrics ( तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरिया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Alok Gupta Mohit
Bhajan Singer – Nisha Soni
Music Lable- Yuki
तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
कुछ प्यार तो तू मुझ पर भी लुटा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
ओ मेरे सांवरिया,
ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया ।।
तर्ज – इस प्यार से मेरी तरफ।
तुम तो दाता दया के हो सागर,
फिर भी खाली क्यों मेरी ये गागर,
मेरी ये गागर,
गुलशन मेरा खुशियों से तू सजा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया ।।
अवगुण लाखों हज़ारों कमी है,
खुद से हूँ नाखुश आँखों में नमी है,
आँखों में नमी है,
मुझे पापों से मुक्ति तू दिला दे,
ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया ।।
कैसे चुकाऊं उधार तुम्हारा,
कैसे पाऊं प्यार तुम्हारा,
प्यार तुम्हारा,
रंग प्रेम का ‘मोहित’ पे तू चढ़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया ।।
तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
कुछ प्यार तो तू मुझ पर भी लुटा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
ओ मेरे सांवरिया,
ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स