Bhajan Name- Tere Naam Se Chalti Hai Saanse Hamari bhajan Lyrics ( तेरे नाम से चलती है सांसे हमारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Anuj Jain
Bhajan Singer -Rahul Sanwara
Music Label- Rahul Sanwara
दिल भी तुम्हारा,
जां भी तुम्हारी,
दिल भी तुम्हारा,
जां भी तुम्हारी,
तेरे नाम से चलती है,
सांसे हमारी,
दिल भी तुम्हारा ।।
तेरा नाम लेकर बाबा,
होता सवेरा,
खुशियों से बीते बाबा,
हर पल ये मेरा,
कैसे चुकाऊ एहसान तेरा,
कैसे बताऊं, कृपा तुम्हारी,
तेरे नाम से चलती है,
सांसे हमारी,
दिल भी तुम्हारा ।।
पल पल करूंगा सेवा,
श्याम तुम्हारी,
जब तक रहेंगी तन में,
सांसे हमारी,
सांसों पे तेरा हक है मुरारी,
प्रीत की डोरी बांधी है प्यारी,
तेरे नाम से चलती है,
सांसे हमारी,
दिल भी तुम्हारा ।।
चौखट पे तेरी बाबा,
जब जब मैं आता,
जो कुछ भी चाहूं बाबा,
बिन मांगे पाता,
बेटा क्या चाहे कैसे,
समझ तू पाता,
अनुज पे कृपा की है आदत तुम्हारी,
तेरे नाम से चलती है सांसे हमारी,
दिल भी तुम्हारा जा भी
दिल भी तुम्हारा,
जां भी तुम्हारी,
तेरे नाम से चलती है,
सांसे हमारी,
दिल भी तुम्हारा ।।