Bhajan Name- Tere Naam Se Hi Apni Pehchan Banaunga bhajan Lyrics ( तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Tinka Soni
Bhajan Singer – Tinka Soni
Music Label- Yuki
हाजिर नाजिर तुमको,
मैंने मान के ठानी है,
इतिहास नहीं पहले,
पहचान बनानी है,
खुद को पहले तेरे,
काबिल में बनाऊंगा,
तेरे नाम से ही अपनी,
पहचान बनाऊंगा,
तेरी कृपा को बाबा II
मैंने देखा जो सपना,
वो सपना सच हो जाए,
मैं तेरा हो जाऊं,
तू मेरा हो जाए,
रिश्ता जो बने अपना,
वो रिश्ता मैं निभाऊंगा,
तेरे नाम से ही अपनी,
पहचान बनाऊंगा,
तेरी कृपा को बाबा II
तेरे कीर्तन में बाबा,
बड़ा रंग बरसता है,
कीर्तन करवाने को,
हर प्रेमी तरसता है,
थोड़ी कर देना कृपा,
तो कीर्तन करवाऊंगा,
तेरे नाम से ही अपनी,
पहचान बनाऊंगा,
तेरी कृपा को बाबा II
यूं ही नहीं सांवरिया,
जग तेरा दीवाना है,
उसका हर काम बना,
जिसने तुम्हें माना है,
तिनके तिनके संग मिलकर,
तुझे भजन सुनाऊंगा,
भक्तों के संग मिलकर,
मैं भी तुझे रिझाऊंगा,
तेरे नाम से ही अपनी,
पहचान बनाऊंगा,
तेरी कृपा को बाबा II