Bhajan Name- Tere Rang Me Mai Rang Jau (Kedara) bhajan Lyrics ( तेरे रंग में मैं रंग जाऊं कुछ ऐसा जादू सा कर दो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Hansraj Raghuwanshi
Bhajan Singer -Hansraj Raghuwanshi
Music Label-
तेरे रंग में मैं रंग जाऊं
कुछ ऐसा जादू सा कर दो
मैं तेरे दरे आया बाबा
बाबा झोली खाली भर दो
एक तू मेरा बस तू मेरा
सब तेरा ही सहारा
केारा केारा
जन्मों जन्मों का साथ है हमारा
केारा केारा
जन्मों जन्मों का साथ है हमारा
चौखट पे तेरी में आया भोले बाबा
किस्मत के ताले खुल गए
दुनिया से मांगू क्या सहारा
मुझको तो तुम ही मिल गए।
तेरे रंग में रंग जाऊं तो
मैं रंग जाऊं ऐसा
तेरे इश्क में मैं हो जाऊं
मैं हो जाऊं कुर्बान
एक तू मेरा बस तू
मेरा सब तेरा ही सहारा के
जन्मों जन्मों का साथ है हमारा
केारा केारा
जन्मों जन्मों का साथ है हमारा
शिव ही था
शिव ही है
शिव हमेशा रहेगा
मैं रहूं या ना राहू
वो हमेशा रहेगा
शिव ही था
शिव ही है
शिव हमेशा रहेगा
मैं रहूं या ना राहू
वो हमेशा रहेगा
शिव जोगी बसदा है
बसदा उजिया उजिया धारा केदारनाथ है
नाम जिसका केदारनाथ है
नाम जिसका दुनिया का रखवाला
ये डमरू वाला भोला भाला
पार्वती का घरवाला वाला
ये डमरू वाला भोला वाला
पार्वती का घर वाला
शिव जोगी बसदा है
बसदा उजिया उजिया धारा
शिव जोगी बसदा है
बसदा उजिया उजिया धारा