Bhajan Name- Teri Banshi Ve Kahna kamal Kar Gayi Bhajan Lyrics ( तेरी बंसी वे कान्हा कमाल कर गई भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Amit Kalra Meetu
Bhajan Singer – Amit Kalra Meetu
Music Lable-
तेरी बंसी वे कान्हा
कमाल कर गई
दिल लूट के ले गई मेरा,
दिल लूट के ले गई मेरा,
ते बेहाल कर गई,
तेरी बँसी वे कान्हा,
कमाल कर गई।।
मैं जित्थे जित्थे जावा,
मेरे पीछे पीछे आंदि,
मेरा नाले लेके मेनू,
मीठी जे तान सुनान्दी,
ऐ मेरी राह भुलान्दी,
ते मेनू छल गई,
दिल लूट के ले गई मेरा,
दिल लूट के ले गई मेरा,
ते बेहाल कर गई,
तेरी बँसी वे कान्हा,
कमाल कर गई।।
ऐ बंसी जो ना वजदि,
मेरी रुह तड़पदी रहन्दी,
सुख चैन मेरा लूट जांदा,
अंखियां बरसदी रहँदी,
ना जागा ते ना सोंदी,
ऐ हाल कर गई,
दिल लूट के ले गई मेरा,
दिल लूट के ले गई मेरा,
ते बेहाल कर गई,
तेरी बँसी वे कान्हा,
कमाल कर गई।।
तू देख ले प्यारे आके,
की मिलदा मेनू रवाके,
कमली होके फिरदी,
मैं अपणा आप भुला के,
बिना मरे तेरे प्यार दे विच,
डूब के मर गई,
दिल लूट के ले गई मेरा,
दिल लूट के ले गई मेरा,
ते बेहाल कर गई,
तेरी बँसी वे कान्हा,
कमाल कर गई।।
तेरी बंसी वे कान्हा,
कमाल कर गई,
दिल लूट के ले गई मेरा,
दिल लूट के ले गई मेरा,
ते बेहाल कर गई,
तेरी बँसी वे कान्हा,
कमाल कर गई।।