Bhajan Name- Teri beti Aayi tera Pyar Magne bhajan Lyrics ( तेरी बेटी आई तेरा प्यार मांगने भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ambrish Kumar
Bhajan Singer – Ambrish Kumar
Music Lable-
तेरी बेटी आई
तेरा प्यार मांगने
और अमर सुहागण का,
वरदान मांगने,
तेरी बेटी आयी,
तेरा प्यार मांगने।।
तर्ज – तेरा किसने किया सिंगार।
जब तक जिऊं रहूं सुहागण,
मैया ऐसा वर दे,
मेरा चूड़ला अमर हो जाये,
ऐसी किरपा कर दे,
खुशियों से भरा,
संसार मांगने,
तेरी बेटी आयी,
तेरा प्यार मांगने।।
हीरे मोती हार ना मांगू,
सुनले मेरा कहना,
रहे निरोगी मेरा सजना,
ये ही असली गहना,
शिवशंकर के जैसा,
परिवार मांगने,
तेरी बेटी आयी,
तेरा प्यार मांगने।।
आज बड़ा ही शुभ दिन है,
मैया बैठी मुस्कावै,
बहु बेटियों के लिए भग्तों,
‘अम्बरीष’ अर्ज लगावै,
जीवन भर का सोलह,
सिणगार मांगने,
तेरी बेटी आयी,
तेरा प्यार मांगने।।
तेरी बेटी आई,
तेरा प्यार मांगने,
और अमर सुहागण का,
वरदान मांगने,
तेरी बेटी आयी,
तेरा प्यार मांगने।।