Bhajan Name- Teri Chavi Nirali Shri Vrindavan Bihari Lyrics ( तेरी छवि निराली श्री वृन्दावन बिहारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – मनीष पाण्डेय
Bhajan Singer – मनीष पाण्डेय
Music Lable-
तेरी छवि निराली,
श्री वृन्दावन बिहारी,
सुरत है कितनी प्यारी,
श्री वृन्दावन बिहारी ।।
तेरे बाल घुंघराले,
तेरे नैन है कटीले,
मुस्कान तेरी मोहक,
मनमोहना मुरारी,
तेरी छवि नीराली,
श्री वृन्दावन बिहारी ।।
सिर मोर पंख साजे,
संग राधिका विराजे,
बंसी अधर पे शोभे,
हाय मैं तो जाऊं वारी,
तेरी छवि नीराली,
श्री वृन्दावन बिहारी ।।
पैरों की तेरी पायल,
करे सबके मन को घायल,
तीनों लोक में है सबसे,
सुंदर छटा तिहारी ,
तेरी छवि नीराली,
श्री वृन्दावन बिहारी ।।
तेरी छवि निराली,
श्री वृन्दावन बिहारी,
सुरत है कितनी प्यारी,
श्री वृन्दावन बिहारी ।।
https://youtu.be/436VVMcNFgA
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स