Bhajan Name- Teri Ek Nigaha par bhajan Lyrics ( तेरी एक निगाह पर भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Vaishali Raikwar
Music Lable-
तेरी एक निगाह पर
मैं वारि वारि जाऊं।
दोहा – हीरे मोती मैं ना चाहुँ,
मैं तो चाहूँ संगम तेरा,
मैं तो तेरी कन्हैया तू है मेरा।
कन्हैया सांवरिया,
तेरी एक निगाह पर,
मैं वारि वारि जाऊं,
नैनो की भूल भुलैया में,
कहीं मैं ना गम हो जाऊं,
तेरे नाम में खो जाऊं,
कन्हैया सांवरिया।।
तर्ज – सैयां (कैलाश खेर)।
करुणा निधान प्यारे,
करुणा दिखाओ,
ओ हारे के सहारे,
गले से लगाओ,
तुम्हे मन की बात अपने,
खुल कर है आज बताना,
एक तेरा आसरा है,
ये दुश्मन है ज़माना,
मुझे हाल ए दिल कन्हैया,
है तुमको सुनाना,
कन्हैया सांवरिया।।
तुमसे भला छुपा है,
क्या मेरा फ़साना,
तेरे दर सिवा ना कोई,
दूजा ठिकाना,
मैंने कभी ना माँगा,
बिन मांगे सब दे डाला,
मैं था भिखारी दर का,
तूने शीश पर बिठाया,
तेरे प्रेम से बड़ा ना,
कोई खज़ाना,
कन्हैया सांवरिया।।
कन्हैया सांवरिया,
तेरी एक निगाह पे,
मैं वारि वारि जाऊं,
नैनो की भूल भुलैया में,
कहीं मैं ना गम हो जाऊं,
तेरे नाम में खो जाऊं,
कन्हैया सांवरिया।।