Bhajan Name- Teri Har Mushkil Ko Baba Aasan Kar Dega Lyrics ( तेरी हर मुश्किल को बाबा आसान कर देगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shyam Bhakt
Bhajan Singer – Komit Bansal
Music Lable- Bhakti Sadhna
तेरी हर मुश्किल को बाबा,
आसान कर देगा,
जो काम नहीं तेरे बस का है,
वो श्याम कर देगा ।।
तर्ज – अफसाना लिख रही हूँ।
तू कर्म किये जा अपना,
नेकी के रस्ते चल,
अरदास लगा बाबा से,
अच्छा ही होगा फल,
तेरे दिल का हर एक पूरा,
अरमान कर देगा,
जो काम नहीं तेरे बस का है,
वो श्याम कर देगा ।।
तू सुमिरण करते रहना,
बाकी ये संभालेगा,
चाहे आँधी तूफां आये,
ये तुझको बचा लेगा,
दिखला के अपनी शक्ति,
हैरान कर देगा,
जो काम नहीं तेरे बस का है,
वो श्याम कर देगा ।।
बाबा की शरण में सबका,
हर काम संवरता है,
विश्वास अगर हो पक्का,
क्यूं चिंता करता है,
खुशियों से दामन भर के,
अहसान कर देगा,
जो काम नहीं तेरे बस का है,
वो श्याम कर देगा ।।
तेरी हर मुश्किल को बाबा,
आसान कर देगा,
जो काम नहीं तेरे बस का है,
वो श्याम कर देगा ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-