Bhajan Name- Teri Kismat Ke Tale Khul jayege bhajan Lyrics ( तेरी किस्मत के ताले खुल जायेंगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Neeraj Patel
Music Label-
श्री राम जी के चरणों में मन को लगा ले रे
तेरी किस्मत के ताले खुल जायेंगे
ध्यान में उनके तू खुद को भुला ले रे
तेरी किस्मत के ताले खुल जायेंगे
काहे को बैठा तू होके लाचार
जीवन से तू रे भैया हिम्मत ना हार
रघुनन्दन के गुणगान ज़रा तू भी तो गुनगुना ले रे
तेरी किस्मत के ताले खुल जायेंगे
श्री राम जी के चरणों में
कलयुग में है केवल नाम आधारा
नाम लिए तो भव सिंधु हो पारा
84 लाख जन्मो का फेरा मिटा ले रे
तेरी किस्मत के ताले खुल जायेंगे
श्री राम जी के चरणों में
शबरी ने तो केवल नाम जपा था
यज्ञ हवन ना कोई दान किया था
नीरज तू भी अरे भैया तू भी
अरे काका तू भी क्यूँ ना यही विधि अपना ले
तेरी किस्मत के ताले खुल जायेंगे
श्री राम जी के चरणों में