Bhajan Name- Teri Kripa Ka Kya Hai Bharosa Kab Kis Par Ho Jaye bhajan Lyrics ( तेरी कृपा का क्या है भरोसा कब किस पर हो जाए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer- पंडित प्रदीप मिश्रा जी
Music Label-
तेरी कृपा का क्या है भरोसा कब किस पर हो जाए,
जरा सी हम पर कर दो, जरा सी हम पर कर दो ||
जिस पर भी हो गई तेरी, करुण कृपा, वो भव पार हुआ
पापी हो चाहे जितना, उसका भी बाबा उद्धार हुआ….उद्धार हुआ
भक्त अजामिल गणिका जैसे मन को तेरे भाए, ज़रा सी हम पर दो
तेरी कृपा का क्या है भरोसा कब किस पर हो जाए,
जरा सी हम पर कर दो, जरा सी हम पर कर दो ||
चरणों की सेवा देकर, भोलेबाबा मेरा भी कल्याण करों,
सूना है दिल का आँगन, आँगन में आकर विश्राम करों,
सुने दिल के दर्द को समझो, प्राण निकल न जाए, ज़रा सी हम पर कर दो..
तेरी कृपा का क्या है भरोसा कब किस पर हो जाए,
जरा सी हम पर कर दो, जरा सी हम पर कर दो ||
तेरी कृपा का क्या है भरोसा कब किस पर हो जाए,
जरा सी हम पर कर दो, जरा सी हम पर कर दो ||